झारखंडPosted at: अप्रैल 26, 2025 CCL दरभंगा हाउस सभागार में आज रोजगार मेला का आयोजन, PM करेंगे वर्चुअली संबोधित
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के सीसीएल दरभंगा हाउस सभागार में आज, शनिवार (26 अप्रैल) को प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. यह आयोजन केंद्र सरकार के केंद्रीय जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज विभाग की द्वारा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. यह आयोजन युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
ये भी पढ़ें- रांची के कई बड़े इलाकों में आज 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित