अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोनाहातु थाना क्षेत्र के कोंकाडीह गांव में रविवार की रात भीषण आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, जिलींगसेरेंग पंचायत के कोंकाडीह गांव में रविंद्र नाथ महतो और लखिचरण महतो के घरों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और कुछ ही घंटों में दोनों परिवारों की संपत्ति खाक हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि तेज धुआं उठता देखकर गांव वालों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. सभी ने मिलकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर बाद ही आग पर नियंत्रण पाया जा सका. तब तक घरों में रखा चावल, बक्सों में रखे रुपये, चांदी और सोने के आभूषण, बर्तन, कपड़े आदि पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही सोनाहातु थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं अंचलाधिकारी (सीओ) ने बताया कि आगलगी से संबंधित आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच कर आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. घटना के बाद समाजसेवी निशीकांत गोंझू और मुखिया अवनी सिंह मुंडा ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.