न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स निदेशक मामले में हाई कोर्ट के फैसले पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कोर्ट के इस फैसले को संविधान की जीत और सरकार की हार बताया है. उन्होंने कहा कि यह बात फिर से साबित हो गई की हमारे देश के अंदर कानून का राज है संविधान का राज है.
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि रिम्स के निदेशक के ऊपर अत्याचार कर उन्हें बेइज्जत कर पद से हटाया गया था. बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा दी गई ताकत का इस्तेमाल कर वह कोर्ट गए और न्यायालय ने उनके पद मुक्ति को अवैध मानते हुए उन्हें वापस बहाल करने को कहा है, तो यह बड़ी जीत है और इस राज्य सरकार की बड़ी हार है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिन कारणों के लिए उनको हटाया गया था, उसकी जांच होनी चाहिए. गलत भुगतान का दबाव बनाकर मेंडाल हेल्थ सेंटर जैसे संस्थानों के पेमेंट और अपने चाहते लोगों को ठेका देने और गलत तरीके से धन उपार्जन का जो प्रयास लगातार मंत्री और सरकार के द्वारा किया जा रहा, था उसकी भी जांच होनी चाहिए. तब जाकर मामले का पूर्ण न्याय होगा.