श्रीकांत राय/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप सोमवार की शाम एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई. आग लगने से कबाड़खाने में रखी कुछ बाईक सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि आग टुनटुन पोद्दार के कबाड़खाने में लगी थी. आग लगने के कारण का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है. इस घटना में कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. अगलगी की सूचना पर सदर थाना की पुलिस और कमांडो टीम भी मौके पर पहुंची. मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी भगवान पासवान, अनिल पासवान, प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रजीत तांती, दरोगा शुभांगी, स्नेहा सिंह राजपूत, कमांडो संतोष, सिपुल, सोमू आदि मौजूद थे.