Tuesday, Apr 29 2025 | Time 01:57 Hrs(IST)
बिहार


मधेपुरा के एक कबाड़खाने में अचानक से लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

मधेपुरा के एक कबाड़खाने में अचानक से लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
श्रीकांत राय/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप सोमवार की शाम एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई. आग लगने से कबाड़खाने में रखी कुछ बाईक सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि आग टुनटुन पोद्दार के कबाड़खाने में लगी थी. आग लगने के कारण का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है. इस घटना में कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. अगलगी की सूचना पर सदर थाना की पुलिस और कमांडो टीम भी मौके पर पहुंची. मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी भगवान पासवान, अनिल पासवान, प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रजीत तांती, दरोगा शुभांगी, स्नेहा सिंह राजपूत, कमांडो संतोष, सिपुल, सोमू आदि मौजूद थे.
 
 
 
 
अधिक खबरें
मधेपुरा के एक कबाड़खाने में अचानक से लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 8:07 PM

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस स्टैंड के समीप सोमवार की शाम एक कबाड़खाने में भीषण आग लग गई. आग लगने से कबाड़खाने में रखी कुछ बाईक सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची.

गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली संजय तिवारी हुआ गिरफ्तार
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 7:17 PM

गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली संजय तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी अरवल जिला के किंजर थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार कुख्यात नक्सली संजय तिवारी द्वारा वर्ष 2016 में गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र मैं रेलवे पुल का निर्माण कार्य कर रहे कंपनी से लेवी की मांग किया गई थी. लेवी नहीं देने पर गोलीबारी, मजदूरों की पिटाई और कई मशीनों में आग लगा दी गई थी. इस मामले में संजय तिवारी घटना करने के बाद फरार चल रहा था. इसकी जानकारी एएसपी विधि व्यवस्था जावेद अनवर अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया

टेलीग्राम के माध्यम शेयर मार्किट में पैसे लगाने को लेकर ठगों ने किया फ्रॉड, बैंक खाते से उड़ाए 2 लाख 61 हजार रुपए, जानें क्या है पूरा मामला
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:59 PM

राजस्थान के रहने वाले DMCH के कर्मी सुनील कुमार शर्मा के बैंक खाते से 2 लाख 61 हजार रुपए साइबर फ्रॉड के द्वारा टेलीग्राम के माध्यम से शेयर मार्केट में रुपया लगाने के नाम से फ्रॉड कर लिया था.साइबर थाना की पुलिस ने पीड़ित के एक लाख सात हजार रूपये साइबर फ्रॉड का बैंक खाता फ्रिज कर खाता धारक को 65 हजार रुपए वापस करवाया. वहीं 42 हजार रुपए और वापस होने की प्रक्रिया चल रही है.

नगर पंचायत एकमा में अतिक्रमण के कारण जाम से परेशान है राहगीर, कब जाम से लोगों को मिलेगा निजात?
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:37 PM

आए दिन नगर पंचायत एकमा में अतिक्रमण के कारण जाम जैसी समस्याओं का सामना करने को राहगीर मजबूर हो गए है. आपको बता दें कि एकमा नगर पंचायत में अतिक्रमण को लेकर जाम जैसी समस्याओं को लेकर राहगीर परेशान है. एकमा नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन के तरफ से आदेश भी दिए गए थे. लेकिन आज तक इस पर कोई कारवाई नहीं हुई.

बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल में घटी शर्मनाक घटना, पोस्टमार्टम के शव को ठेले से ले जाते दिखे परिजन
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 4:27 PM

सोमवार 28 अप्रैल को बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई जब पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजनों को मजबूरी में ठेले का सहारा लेना पड़ा.जानकारी के अनुसार, बिहार थाना क्षेत्र के थवई मोहल्ला निवासी मो. सदरुल होदा के 19 वर्षीय पुत्र अरशद की इलाज के दौरान पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया.पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों ने शव वाहन या एंबुलेंस की मांग की, लेकिन उन्हें कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई. हालात से मजबूर होकर परिजनों ने शव को ठेले पर रखकर अपने घर ले जाने का फैसला किया.