न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: राजस्थान के रहने वाले DMCH के कर्मी सुनील कुमार शर्मा के बैंक खाते से 2 लाख 61 हजार रुपए साइबर फ्रॉड के द्वारा टेलीग्राम के माध्यम से शेयर मार्केट में रुपया लगाने के नाम से फ्रॉड कर लिया था.साइबर थाना की पुलिस ने पीड़ित के एक लाख सात हजार रूपये साइबर फ्रॉड का बैंक खाता फ्रिज कर खाता धारक को 65 हजार रुपए वापस करवाया. वहीं 42 हजार रुपए और वापस होने की प्रक्रिया चल रही है.
साइबर डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि 4 अक्टूबर 2024 को साइबर थाना में 88/24 मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद साइबर थाने के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्रॉड के खाते को फ्रीज किया गया. साइबर फ्रॉड ने राजस्थान के सर्वोदय बैंक के खाते में 65 हजार रुपए,कर्नाटक बैंक व एक्सिस बैंक के खाते में शेष बचे राशि को स्थानांतरित किया था.
डीएसपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश से सुनील कुमार के खाते में 65 हजार रुपए की वापसी हो गई है 42 हजार रुपए की वापसी की प्रक्रिया चल रही है. बैंक के द्वारा वह भी जल्द वापस कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि अनजाने कॉल और लिंक को नजरअंदाज करें ताकि साइबर फ्रॉड नहीं हो सके.