प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सुशासन सप्ताह के तहत "प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम के तहत सभी 15 पंचायतों का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्घाटन पश्चिमी जिला परिषद अध्यक्ष संतोषी शेखर, प्रमुख सुशीला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल, अंचल निरीक्षक सुरेश राम, मुखिया कालो देवी, पूर्वी पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार, प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, 20 सूत्री सदस्य आरती देवी और अन्य अतिथियों द्वारा दीप जलाकर किया गया. इस संयुक्त शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, बाल विवाह मुक्त भारत, राजस्व विभाग, पेंशन विभाग, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आवास विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा सह कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, पशुपालन, प्रखंड कृषि विभाग, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग शामिल थे.कार्यक्रम में इन विभागों द्वारा ग्रामीणों को उनकी संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
इस अवसर पर अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सही तरीके से प्रसार करना था, ताकि वे उन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें.सुशासन सप्ताह शिविर में कुल 267 आवेदन प्राप्त किए गए, जिनमें से 175 का निष्पादन किया गया. शेष 92 आवेदन प्रक्रिया में हैं. इस शिविर में सबसे अंचल से जुड़ा आवेदन प्राप्त हुआ, जिसका निष्पादन भी किया गया.यह शिविर बरवाडीह के ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद मिली और उन्होंने अपने अधिकारों के बारे में अधिक जानकारी हासिल की.