न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में होली के दिन क्राइम का ग्राफ बढ़ गया हैं. अपराधी शहरों में खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रांची के नामकुम स्टेशन के पास हाथों में डंडों के साथ काफी संख्या में लोग दिखाई दिए. बताया जा रहा हैं कि मारपीट में एक का सर भी फोड़ा गया हैं.
वहीं, आज होली की सुबह रांची में दो शव बरामद किया गया हैं. एक शव चुटिया थाना क्षेत्र के बनस तालाब से जबकि दूसरा शव कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरगंज के पास मिला हैं. दो युवक की लाश मिलने से इलाको में सनसनी फैल गई हैं.