झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 15, 2025 रांची डीसी और एसएसपी के आवास में होली की धूम, जमकर उड़ रहे रंग-गुलाल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची डीसी मंजू नाथ भजन्त्री के आवास में होली के मौके पर जमकर रंग गुलाल उड़ाए गए. इस मौके पर डीसी जमकर थिरकते नजर आए मौके पर एसएसपी, ग्रामीण एसपी सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद थी. होली के खुशियों के मौके पर रांची डीसी मंजू नाथ भजन्त्री ने जिले वासियों को बधाई दी और एसएसपी ने भी होलिया के मौके पर कहा है कि सुरक्षा के बेहतर व्यवस्था बनाया गया. हुड़दंग वाली होली लोग खेले. इस मौके पर एसएसपी डीसी सहित एसडीएम मौजूद थें.
