मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को बेंगाबाद में की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश ठाकुर के द्वारा किया गया इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 24 तारीख को भारत रत्न स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती जिला मुख्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी. इसको लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है उस पर चर्चा की गई. वही साथ ही समाज के कई कुरुतियों को दूर करने को लेकर गहन चर्चा किया गया. बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी दुकानों को साप्ताहिक छुट्टी मंगलवार के दिन रखने और दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार ठाकुर, बास्की ठाकुर, दशरथ ठाकुर, मंटू ठाकुर, पंचानन ठाकुर, रणजीत कुमार, अशोक ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सहदेव ठाकुर, सहित दर्जनाधिक नाई समाज के लोग मौजूद थे.