भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में बुधवार को झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र मेदनी सारे वन की सेविका जयंती हेम्ब्रम के साथ पोषाहार की राशि में कमीशन को लेकर सुपरवाइजर सुषमा कुमारी के द्वारा धक्का - मुक्की की घटना पर विचार विमर्श किया गया.
पुनः सभी आंगनबाड़ी सेविका ने संयुक्त रुप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गांडेय को आवेदन देकर सुपरवाइजर सुषमा कुमारी को निलंबित करने, कार्य में पैसे के लेन देन को बंद करने की मांग की किया. आवेदन के माध्यम से मेदनीसारे आंगनबाड़ी केंद्र वन की सेविका जयन्ती हेम्बरोम के साथ सुपरवाइजर सुषमा कुमारी के द्वारा पोषाहार की राशि में 1000 रुपए की मांग करने तथा पोषाहार की राशि को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के साथ मारपीट करने की घटना की निंदा की तथा सुपरवाइजर को अविलंब निलंबित करने की मांग किया. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने बताया कि मातृवंदना योजना हो या सावित्रीबाई फुले योजना, कन्यादान हो अथवा पोषाहार हर योजनाओं में सुपरवाइजर एवं कम्प्यूटर आपरेटर सेविका से रुपए की मांग करते हैं. आवेदन में रीता वर्मा, खतीजा खातुन, संजु देवी, हीरामुनी हेम्ब्रम, प्रेमलता वर्मा सहित अन्य सेविका के हस्ताक्षर अंकित है.