क्राइमPosted at: जुलाई 31, 2024 नर्सरी का बच्चा स्कूल बैग में ले गया बंदूक, तीसरे क्लास के बच्चा के उपर चला दी गोली
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के सुपौल से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एख बच्चा अपने स्कूल बैग में बंदूक रख कर स्कूल पहुंच गया और उसने तीसरे क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को गोली मार दिया. गोली सीधे जाकर उसके बांह में लगी. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लालपट्टी इलाके में स्थित एक नीजि स्कूल में एक नर्सरी क्लास के छात्र ने अपने से बड़े एक 10 साल के छात्र को गोली मार दी. बता दें कि पांच साल का बच्चा अपने बैग में बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया. और तीसरे क्लास में पढ़ने वाले 10 वर्षीय बच्चा के बांह में गोली मार दी. प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद वे पता लगाने में है कि आखिर बच्चे के हाथ में ये बंदूक कैसे आई. साथ ही पुलिस एजेंसी ने सभी स्कूल को ये सूचना भी दी कि स्कूल में सभी छात्रों के बैग नियमित रुप से चेक किया जाए. इस एक घटना से बच्चों के परिजनों में काफी चिंता पैदा हो गई है.