ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़ 11 भारत
बोकरो/डेस्क: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में लंका व आमाईनगर कलस्टर के सहिया की मासिक बैठक बीटीटी कुमुद महतो के अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुआ. वहीं विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सहियाओ के द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई. रैली में सहियाओ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा हमने ठाना है मलेरिया मिटाना है, पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां, मच्छरों से बच्चे मलेरिया से बच्चे, मच्छरों से बचे रहे हमारा परिवार, मलेरिया मुक्त हो हमारा वतन, ओझा गुनी से बच्चे झाड़ फूंक से बचे, डेंगू का पहचान लाल चमकते निशान, डीडीटी का छिड़काव घर-घर में करवाए आदि नारा लगाया गया. इसके उपरांत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मलेरिया विभाग के राजीव रंजन, प्रखंड प्रशिक्षण दल के कुमुद महतो, बापीलाल पांडेय, बिनोद मोदी, अशोक, कालीदास दे, सुबोध रजवार, प्रकाश बाबू, सहिया काबेरी देवी, आशा मुंडा, नियति देवी, संतोषी देवी, जवाबाला लोहार, वेदनी रजवार, अंजना महतो, पलासी देवी, बसन्ती देवी , प्रतिमा देवी, नूनीबाला देवी, बिनता देवी, लक्ष्मी देवी, मृतिका देवी, पदमाबाला देवी, फूदुना देवी, वेदनी देवी, सोनाली देवी, झरना मुखर्जी, तारा बनर्जी आदि मौजूद थे.