न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- नीट व बीपीएससी पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस ने इनाम की घोषणा कर दी है. पेपर लीक मामले में संलग्न संजीव की गिरफ्तारी मे 3 लाख व शुभम कुमार व राजकिशोर कुमार की गिरफ्तारी में 1-1 लाख रुपए की घोषणा की है. बता दें कि मुखिया का गिरोह बिहार के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में सक्रिय है. बिहार पुलिस ने पेपर लीक मामले में संलग्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. इसी वजह से आरोपियों के खिलाफ नकद इनाम की घोषणा पुलिस ने कर रखी है.
देशव्यापी पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव
बता दें कि संजीव मुखिया नालंदा जिले के एक सरकारी कॉलेज में टेक्नीकल हेल्पर के रुप में कार्यरत है. नीट2024 में जो पेपर लीक हुआ था उसका मास्टरमाइंड है. इसके अलावा वे बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में बी सक्रीय था, जो परीक्षा मार्च 2024 में हुई थी. नीट पेपर लीक की जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है. जांचसे ये खुलासा हुआ है कि मुखिया गिरोह बिहार के साथ साथ हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में भी सक्रीय था.
पुलिस ने कहा नाम बताने वालो के नाम गुप्त रखे जाएंगे
मुखिया के गिरोह पर इससे पहले हरियाणा में पशु चिकित्सक और अंग्रेजी शिक्षक, व युपी मे भी कई सरकारी बहाली को लेकर पेपर लीक के मामला दर्ज करवाए जा चुके हैं. साथ में शुभम कुमार और राजकिशोर कुमार के उपर भी आर्थिक अपराध शाखा और थाने में केस दर्ज है.
पुलिस ने साफ साफ आम जनता से ये अपील की है कि अगर किसी को ये दोनों दिख जाए तो इनकी जानकारी पुलिस को जरुर दें. पुलिस ने ये भी कहा कि बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हे घोषित इनाम भी प्रदान की जाएगी.