प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो के बालक मध्य विद्यालय के स्थित जय गुरुदेव आश्रम में बाबा जयगुरुदेव के जन्म दिन के अवसर पर बुधवार को सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका सुभारम्भ जय गुरुदेव बाबा की तस्बीर पर माल्यार्पण और प्रार्थना कर किया गया. कार्यक्रम में जिला के प्रवक्ता खुदी महली को श्रद्धालुओं ने सौल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सत्संग में गुमला, रांची, लोहरदगा, चैनपुर, डुमरी, सिसई, पालकोट, कोलेबिरा, लापुंग दर्जनों जगहों से श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए. मौके पर सत्संग के प्रवक्ता खुदी महली ने कहा लोग तन की सुधि तो कर लेते हैं, लेकिन मन की सुधि के लिये बाबा के सत्संग में आना होगा. क्योंकि सत्संग मनुष्य के जीवात्मा के हित के लिये किया जाता है. उन्होंने कहा मन का मैल जब तक नही धुलेगा कोई भी पूजा सफल नही होगी. संत महात्मा के सत्संग में आने से मन का मैल धूल जाता है, लोग पवित्र हो जाते हैं, मन से बुराइयां दूर हो जाती है. ये तब सम्भव होगा जब आप अपने खान पान पर भी ध्यान देंगे मांसाहारी लोग तामसी परवर्ती के हो जाते हैं इसलिए मांसाहार का त्याग करें और शाकाहारी बने तभी तन और मन सुध रहेगा. मन मे अच्छे ख्याल आएंगे. कलयुग में सत्संग का होना बहुत अनिवार्य है. जिसके लिये बाबा के सत्संग में आने की जरूरत है. कार्यक्रम को सफल बनाने में झेले उराँव, बंधन उराँव, राजेश प्रजापति, सोमा भगत, सुशीला देवी, गीता देवी, रीता देवी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.