झारखंड » गुमलाPosted at: जनवरी 03, 2025 ठंड को देखते हुए घाघरा बीडियो दिनेश कुमार ने बीहोर असुरों जाती के लोगो के बीच किया कंबल वितरण
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: बढ़ती ठंड को देखते हुए शुक्रवार को घाघरा प्रखण्ड अंतर्गत आदर पंचायत के सलगी पिरहापत्थल टोला में आदिम जनजाति समुदाय के लोगो के बीच 40 कंबल का वितरण किया गया. घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार ने 40 कंबल आदिम जनजाति परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया. पिरहा पत्थल पहुंचने के बाद बीडीओ दिनेश कुमार ने आदिम जनजाति समुदाय के लोगो के रहन-सहन और उन्हे मिल रही सरकारी सुविधाओं की जानकारी लिया और उन्हे ठंड से बचने के सलाह भी दिया. मौके पर मुखिया राजू उरांव, आवास कोर्डिनेटर अशोक कुमार, एवं सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे.