राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित नतापोल टोंगो में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के सात सदस्यों ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. इन सभी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए परिवार की सदस्य शांता खलखो ने बताया कि उन्होंने मकई का आंटा समझकर कीटनाशक को आंटा में मिलाकर रोटी बनाई और सभी को शुक्रवार की सुबह खिला दी. इसके परिणामस्वरूप 16 वर्षीय अर्पण टोप्पो, 28 वर्षीय नीलिमा खलखो, 7 वर्षीय एंथोनी खलखो, 48 वर्षीय कांता टोप्पो, 16 वर्षीय अंकित खलखो, 8 वर्षीय एलीना खलखो और 8 वर्षीय एंजेल टोप्पो को चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगीं.
हालात बिगड़ते देख परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया. फिलहाल, चिकित्सकों ने बताया है कि सभी की स्थिति में सुधार है. उल्लेखनीय है कि शांता खलखो दार्जिलिंग में सिस्टर के रूप में कार्यरत हैं और वह नया साल मनाने के लिए कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदारों के पास आई थीं. इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है और परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है. इस मामले में आगे की जानकारियों के लिए अस्पताल प्रशासन और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है और उनकी देखभाल की जा रही है.