न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मेले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल, मेले में लोगों के चहल-पहल के बीच एक स्कूली बस अचानक दो महिलाओं पर चढ़ा. इस घटना में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, बस DAV पब्लिक स्कूल, ओरमांझी की है. घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
इधर, इस सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रो़ जाम किया है बस के शीशे तोड़े. वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्कूल बस को अपने कब्जे में लेकर मामले में जांच कर रही है.