न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में छेड़खानी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. एक बार फिर से छेड़खानी का मामला सामने आया है. रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में स्कूल की छात्रा से छेड़खानी की गई. स्कूल आने के दौरान ऑटो ड्राइवर छात्रा से छेड़खानी करता था.
मामले में स्कूल की छात्रा ने स्कूल पहुंचते ही गार्ड को बताई आपबीती जिस पर गार्ड ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. बता दें कि नौवीं की छात्रा के साथ स्कूल छोड़ने के नाम पर ऑटो ड्राइवर ने छेड़खानी की थी. आरोपी को जेल भेजा दिया गया हैं. मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.