न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए नागरिकों के लिए 27 अप्रैल तक देश छोड़ने की डेडलाइन तय की थी. इस आदेश के तहत झारखंड में भी कार्रवाई शुरू हो गई है, और रांची में 4 तथा जमशेदपुर में 3 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है. पुलिस ने सभी को केंद्र सरकार के निर्देशों से अवगत करा दिया है.
मामला रांची के डोरंडा इलाके के मनीटोला स्थित तिकोनिया कॉलोनी का है, जहां 2012 में तीन बहनों की शादी पाकिस्तान के तीन भाइयों से हुई थी. शादी के बाद ये महिलाएं टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गईं, लेकिन उन्होंने वहां की नागरिकता नहीं ली. जब इनका वीजा समाप्त हुआ, तो वे भारत लौट आईं और रांची में अपने माता-पिता के पास रहने लगीं. इस दौरान, इन तीनों बहनों के बच्चे हुए, जिनकी उम्र अब 2 से 10 साल के बीच है.
समस्या यह है कि इन बच्चों की नागरिकता जन्म से पाकिस्तान की है. सरकार के आदेश के मुताबिक, इन बच्चों को भारत छोड़कर पाकिस्तान जाना होगा. पुलिस ने उनके परिवारों को इस बारे में औपचारिक सूचना दे दी है. दिलचस्प बात यह है कि बच्चों की मां भारतीय नागरिक हैं, जबकि उनके पिता पाकिस्तानी हैं. इस स्थिति ने परिवारों के लिए एक गंभीर संकट उत्पन्न कर दिया है, क्योंकि भारतीय मां अपने बच्चों को पाकिस्तान नहीं भेज सकतीं और पाकिस्तानी पिता को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल सकती.
डीजीपी की टिप्पणी
इस मामले पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में राज्य सरकार के पास कोई निर्णय लेने का अधिकार नहीं है और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. रांची के एसएसपी और डीआईजी चंदन सिन्हा ने भी कहा कि सभी पाकिस्तानी वीजा धारकों को भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए सूचित कर दिया गया है.
परिवारों की कठिनाई
यह स्थिति परिवारों के लिए बेहद कठिन है. एक परिवार के दादी-दादा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि समस्या गंभीर है, लेकिन उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. बच्चों को पाकिस्तान जाना ही होगा, यह उनकी मजबूरी है. स्मरणीय है कि भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी वीजा धारकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है. मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है, जबकि अन्य वीजा धारकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इस आदेश ने देश भर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के बीच चिंता और असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर दी है.