न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हमारे भारत देश का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने कई हरकतों के कारण चर्चा में रहता है. हल ही में एक वायरल वीडियो में देखा गया था कि पाकिस्तान का एक पुलिसकर्मी खुलेआम चरस पी रहा था और उसकी सप्लाई भी कर रहा था. लेकिन अगर हम आपसे ऐसा कहे कि भारत में भी एक छोटा सा पाकिस्तान है. जी हां आपने सही सुना भारत में भी एक छोटा सा पकिस्तान है. आइए आपको इस जगह के बारे में पूरी जानकारी देते है.
आपको तो पता ही है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है. भारत में भी इस्लामाबाद नाम के दो जगह है. लेकिन भारत में एक जगह ऐसी भी है जिसका नाम पाकिस्तान है. यह बात बिल्कुल सच है. आपको बता दे कि पाकिस्तान नाम की यह जगह बिहार में है. बिहार के पूर्णिया जिले में यह जगह है. पूर्णिया जिले में एक छोटा सा टोला है उसी का नाम पाकिस्तान है. पाकिस्तान टोला पूर्णिया जिले के मुख्यालय से केवल 30 किलोमीटर की दूरी में है. इस टोला में तक़रीबन 1000 लोग रहते है. लेकिन इस टोले का नाम पाकिस्तान होने के बावजूद भी यहां मुस्लिम आबादी काफी कम है. साल 1997 में यहां से जाने वाले शरणार्थियों के याद में इस टोले का नाम पाकिस्तान रखा गया था. इस टोले में रहने वाले लोगों ने इसका नाम बदलने की कई बार प्रयास किए, लेकिन वह इसका नाम बदलने में असफल रहे.