न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत देश के हर नागरिक के पास उनके पहचान के लिए आदार कार्ड होना अनिवार्य है. आधार कार्ड भारत में आपके पहचान के लिए काफी जरूरी डॉक्यूमेंट है. आपका आधार कार्ड आपके पहचान के लिए महवपूर्ण तो होता ही है. इसके अलावा इसमें आपके कई महत्वपूर्ण जानकारी भी जुड़े हुए रहते है. भारत में तो आधार कार्ड है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि पाकिस्तान में नागरिकों के पहचान के लिए कौन सा कार्ड इस्तेमाल किया जाता है. आइए हम आपको इस बात की जानकारी देते है.
पाकिस्तान ने भी भारत की तरह ही अपने नागरिकों के पहचान के लिए एक कार्ड बनाया है. उस कार्ड का नाम NADRA कार्ड है. NADRA कार्ड का मतलब नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी है. पाकिस्तान का यह NADRA कार्ड भारत के आधार कार्ड की तरह ही है . इस कार्ड में भी नागरिकों की पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय पहचान पत्र को CNIC भी कहा जाता है. इसका मतलब है कंप्यूटराइज्ड नेशनल कार्ड. NADRA कार्ड बिकुल आडर्र कार्ड की तरह ही होता है. इसमें भी 13 अंकों का कार्ड नंबर होता है. इसके अलावा नागरिक का एक फोटो भी रहता है.
पाकिस्तान में NADRA कार्ड बनाने के लिए नागरिकों की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. वहिब भारत में 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड बनता है. NADRA कार्ड को बनाने के लिए आधार कार्ड जैसे ही प्रक्रिया शामिल है. इसमें भी आईरिस स्कैन और फिंग्रप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक शामिल रहते है .