भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में गुरुवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया है. पंचायत स्तरीय सहजकर्ता दल के टीम में संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक अथवा रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, महिला वार्ड सदस्य और जेएसएलपीएस के संक्रिय सदस्य को शामिल किया गया है. प्रशिक्षण के प्रथम दिन मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार और राजन कुमार ने सहजकर्ता दल के सदस्यों को उसके दायित्वों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भारत सरकार के द्धारा निर्धारित किए गए 9 थीम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई.
बता दें कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन बडकीटांड, झरघंट्टा, दासडीह, बरमसिया, फुलजोरी, घाटकुल एवं मेदनीसारे पंचायत के सहजकर्ता दल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों के पंचायत सेवक, महिला वार्ड सदस्य, जेएसएलपीएस की महिला समूह की महिला सहित अन्य लोग उपस्थित थे.