देश-विदेशPosted at: अगस्त 08, 2024 ट्रक ने गर्भवती महिला को कुचला, दुर्घटना स्थल पर ही महिला ने बच्चे को दिया जन्म, फिर छा गया मातम

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बेंगलूरू के नेलमंगला क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाली एक खबर सामने आई है, जहां एक रफ्तार में आ रही ट्रक एक गर्भवती महिला को अपने चपेट में ले लिया. महिला ने सड़क पर ही अपनी बच्ची को जन्म दे दिया. पर कुछ ही मिनटों के बाद दोनों की मौत हो गई. ये घटना एनएच 4 पर घटी है. मृतक महिला की उम्र 30 साल है,जिनका नाम सिनचना बताया जा रहा है. महिला अपने पति के साथ स्कूटर पर सफर कर रही थी. पति किसी नीजि कंपनी में काम करते हैं और उस दिन वे शिवगंज के एक मंदिर से पूजा अर्चना कर घर वापस लौट रहे थे. रिपोर्ट से पता चला कि एनएच में एक सरकारी बस ने अचानक से ब्रेक लगा लिया जिससे स्कूटी को ब्रेक लगाना पड़ा और पीछे से आ रही एक बालू वाली ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. दोनों इससे वहीं गिर पड़े. महिला नीचे गिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गई. सिनचना गर्भवती थी जिसने वहीं बच्चे को भी जन्म दिया. अधिक चोट की वजह से कुछ मिनटो में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया. सिनचना के पति ने कहा कि उनकी डीलीवरी टाइम 17 अगस्त को थी, इसी को लेकर दोनों मंदिर गए थे ताकि कुछ समय अकेले दोनों बिता सके. अब वे अपनी पत्नी व बच्चे की हुई मौत पर खुद को ही दोषी ठहराने लग गए. वे अपने किस्मत को ही दोषी ठहराने लगा. पुलिस ने जगह का आकलन कर बताया कि यह एक दुर्घटना संभाविक क्षेत्र है, यहां पिछले 6 महीने में लगभग 90 मौतें हो चुकी है.