मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क:-सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में एक मोबाइल दुकानदार दिनेश पर महिला ग्राहक ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि दुकानदार ने उससे पहले भी छेड़खानी की थी. मामला थाने गया था. थाने पर पुलिस ने समझौता कर दिया था. लेकिन, अब दुकानदार समझौते का पालन नहीं कर रहा. महिला दुकानदार ने बताया कि उसने दुकानदार से एक मोबाइल फाइनेंस करवाया था. दुकानदार को ₹8000 दिए थे. महिला को मोबाइल अब तक नहीं मिला है. दुकानदार का कहना है कि बजाज फाइनेंस कंपनी वालों ने मोबाइल ले लिया है. जबकि, कंपनी वाले कहते हैं कि उन्हें मोबाइल नहीं मिला. अब महिला परेशान है. मामले की शिकायत सिदगोड़ा थाने में की है. लेकिन, वहां से इंसाफ नहीं मिला. इसके बाद, महिला ने एसपी से मामले की शिकायत की और इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि उसका पैसा दिलाया जाए. महिला ने बताया कि उसका मोबाइल 60 हजार रुपए का फाइनेंस हुआ है. लोन की किस्त देनी होगी. महिला का कहना है कि उसे ना मोबाइल मिला. पैसा भी चला गया और अब लोन भी चढ़ गया. पुलिस मामले में इंसाफ करे।