न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर जिले के कस्टर्ड टाउन इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला की लाश कई दिन पुरानी बताई जा रही है और जब शव से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर की स्थिति देखकर सभी चौंक गए.
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला की पहचान ब्यूटी राणा के रूप में हुई है, जो एक निजी अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज के रूप में काम करती थी. महिला बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है और वह अकेले इस घर में रहती थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला की मौत पांच से छह दिन पहले हो चुकी थी लेकिन इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को मकान मालिक ने जब घर का निरीक्षण किया तो उन्हें कुछ संदिग्ध लगा. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा और अन्दर पाया कि महिला का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर थाना के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मृतक महिला के मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है और आगे की जांच जारी हैं.