न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर के शिवपुरी मोहल्ले में सोमवार देर शाम को देवघर बस स्टैंड में अचानक आग लग गई. जिसमें चार बसें जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि बस मालिक के बिलासी टाउन स्थित गैरेज में कई बसें खड़ी थी. शाम में अचानक एक बस में आग लग गई. उसके बाद कई बसों में आग पकड़ ली. जिससे कई बसें जल गई है. जिसके बाद मौके पर कई दमकलगाड़ी बुलाया गया. और आग बुझा दिया गया.
बता दें कि शिवपुरी मोहल्ला में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अचानक एक साथ चार बसों में आग लग गई. देखते ही देखते ही आग की लपटें आसमान की ओर ऊंची उठने लगी. धुआं चारों ओर फैल गया. लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. और बसें जलकर राख हो गई. जिससे सारी बसें देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की है. करोड़ों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही हैं.