न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का ज़माना कहा जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया में आये दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है. कभी किसी व्यक्ति का डांस का वीडियो, तो कभी कोई जुगाड़ का वीडियो, स्टंट और अजीब हरकत करने वाले होगों का भी बीडियो काफी वायरल होता है. कई बार को कई लोगों के अजीबोगरीब पोस्ट भी वायरल होते रहते है. जिसमे वह काफी अजीब हरकतें शेयर करते है. ऐसे में एक महिला का पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद आप बोलेंगे कि आखिर यह महिला करना क्या चाहती है. आप इस पोस्ट को देखकर हैरान हो जाएंगे. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
ओल्गा वलचिंस्का, जो एक चेक महिला है. उसने हाल ही में LinkedIN पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. यह कोई आम तस्वीर नहीं है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह समुद्र किनारे बीच में बड़े अआरम से अपने बच्चे को दूध पिला रही (ब्रेस्ट फीडिंग) है. यह तो ठीक है बच्चों को दूध पिलाना आम बात है. लेकिन इस दौरान वह बड़े आराम से बीयर भी पी रही है, यह देखने के बाद काफी लोगों का इस महिला के उपदर गुस्सा फूटा है. इस तस्वीर को शेयर करते समय उसने लिखा है कि यह तस्वीर 10 साल पहले थाईलैंड में ली गई थी. उसने बताया कि वह इसलिए यह पोस्ट कर रही है क्योंकि वह पहली बार अपने बच्चों के बिना छुट्टियां मनाने जा रही हैं. उसने अपने पोस्ट में लिखा कि वह बीते 12 सालों से 18 महीने गर्भवती रही है और उसने 71 महीने तक बच्चों को दूध पिलाया है. इतने लंबे समय के बाद अब फरवरी महीने में अपनी पहली सोलो ट्रिप पर जा रही है. इस दौरान उसने किताब लिखने की भी प्लानिंग की है. ओल्गा की इस पोस्ट में कुछ लोगों ने कहा कि ब्रेस्ट फीडिंग के समय शराब पीना काफी गैर-जिम्मेदाराना है. वहीं कुछ लोग कहते है कि शराब पीने से तुरंत इसका असर दूश में नहीं पड़ता है.
ये देखे पोस्ट