न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कौन नहीं जानता. लेकिन कई बार उनके साथ-साथ लोगों के बीच यह चर्चा होती है कि उनके सेवा के लिए कितने लोग रहते है, उनकी सैलरी क्या है. कई लोग उनके स्टाफ के बारे में जानने में काफी इच्छुक होते है. क्या आपको पता है कि प्रधानमंत्री के के दफ्तर में काम करने वाले, ड्राइवर, क्लर्क और कूक की कितनी सैलरी होती है. आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.
पे-बैंड लेवल 5 के तहत प्रधानमंत्री के काम करने वाले ड्राइवर को 29,200 रुपए से लेकर 92,300 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाती है. यह जानकारी प्रधानमंत्री के कार्यालय के तरफ से जारी की गई डेटा (30 सितंबर 2023 तक) पर आधारित है. PMO में कार्यरत ड्राइवर का पेंशन अमाउंट हटाकर बेसिक वेतन 44,100 रुपए के आसपास है. साल 2023 में PMO में कुल 4 कैब ड्राइवर कार्यरत थे. पे-बैंड लेवल 1 के तहत कुक को 8000 रुपए से लेकर 56900 रुपए तक प्रति माह वेतन मिलता था. कुक का बेसिक वेतन 20300 रुपए प्रति माह है. पे-बैंड लेवल 2 के अनुसार क्लर्क को 19000 रुपए से लेकर 63200 रुपए तक प्रतिमाह वेतन दिया जाता था.