देश-विदेशPosted at: जनवरी 06, 2025 बढ़ने वाली हैं शेख हसीना की मुश्किलें, ICT ने जारी किया गिरफ़्तारी का वारंट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. बांग्लादेश के क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना समेत 10 अन्य, जिसमें हसीना के पूर्व रक्षा सलाहकार तारीक अहमद सिद्धीक और पूर्व आईजीपी बेनज़ीर अहमद शामिल हैं, के खिलाफ गुमशुदगी और हत्याओं के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को 12 फरवरी तक गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया है. बता दें कि, छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन के दौरान बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया था. फिलहाल उन्होंने भारत में शरण ले रखी है.