देश-विदेशPosted at: मार्च 25, 2025 शादीशुदा महिला को भगा ले गया युवक, गुस्साए घरवालों ने चलवा दी बुलडोजर, 6 लोग गिरफ्तार

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अब तक तो सिर्फ पुलिस प्रशासन ही बुलडोजर चलाते नजर आते थे लेकिन एक अजीबोगरीब घटना गुजरात से आ रही है जहां 6 लोगों ने एक रिश्तेदार के घर बुलडोजर चलाकर उसका घर तोड़ दिया. घटना भरूच जिले की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी पर एक शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने का शक है. आरोपी के मां के कहने पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों को भगा कर ले जाने के शक में बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया था. आरोपियों में महिला का पति को भी शीमिल किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार ये घटना 21 मार्च की बताई जा रही है. इस घटना में उस वय्क्ति क घर भी शामिल किया जा रहा है जिसपर महिला को अपने साथ भगा ले जाने का शक था. पुलिस ने फिलहाल आरोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा है कि महिला के माता पिता के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है. बता दें कि 21 मार्च के रात में लगभग 9 बजे आरोपियों ने बुलडोजर लेकर उसके घर गया था और शौच व मकान के कई हिस्सों को ढ़हा दिया था. एफआईआर की बात की जाए तो इलाके के 6 घरों के हिस्से को ढहाया गयाथा. बता दें कि इसके अगले ही दिन वयक्ति के माता पिता ने पुलिस में अपना शिकायत दर्ज करवाई ईसके बाद पुलिस ने आरोपी सहित 6 लोगों रो गिरफ्तार कर लिया है.