न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही हिन्दू त्योहारों की तैयारियां बड़े स्तर होती नजर आ रही है. इसी को लेकर हिंदू नववर्ष व रामनवमी मनाने को लेकर बड़ा एलान कर दिया गया है. दिल्ली में कला व संस्कृति विभाग संभालने वाले कपिल मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है. उन्होने कहा है कि दिल्ली में इफ्तारी के साथ अब हिंदूओं के तरफ से भी फलाहारी का आयोजन किया जाएगा.
दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष दिल्ली में नए वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. कार्यक्रम को दिल्ली असेंबली में करवाया जाएगा. पूरी दिल्ली को दिवाली के जैसा सजाने की बात की जा रही है. कैलाश खैर को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है. बता दें कि इसमें सीएम रेखा गुप्ता, स्पीकर व सभी मंत्री शामिल होंगे.