न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मेरठ में हुई सौरभ हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में विख्यात है. मेरठ से एक और सनसनीखेझ खबर सामने आ रही है जहां एक पत्नी ने अपने पति से झगड़े का बाद सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी दे डाली. पत्नी का कहना है कि यदि वे हरकत से बाज न आए तो टूकड़े कर के ड्रम में डाल देंगे.
5 साल पहले हुई थी शादी
वहीं पुलिस ने बताया कि यह मामला कोर्ट आया था, लेकिन थाने में किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है. साथ ही ड्रम वाली कोई धमकी भी सामने नहीं आई है. बता दें कि पीड़ित युवक का 5 साल पहले शादी हुई थी और शराब पीने को लेकर पत्नी से हमेशा झगड़ा किया करता था. पति ने ही आरोप लगाया था कि यदि वे हरकतों से बाज नहीं आए तो सौरभ हत्याकांड जैसा कांड उसके साथ भी हो सकता है. हलांकि दोनों के बीच समझौता कर लिया गया. युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायकर हो रही है जिसमें पत्नी हाथ में इंट लेकर धमकी दे रही है औऱ इंट उठाकर मार भी दी है. साथ में ये भी कहा कि ऐसा टूकड़ा करुंगी जैसे उसने किए थे और ड्रम में भर दूंगी.