झारखंड » गिरिडीहPosted at: दिसम्बर 26, 2024 गांडेय के बुधुडीह में सड़क हादसे में एक युवक घायल, स्थिति गंभीर
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरने से हुआ गंभीर घटना गिरिडीह- जामताड़ा मुख्य मार्ग के बुधुडीह बाजार के समीप तिखा मोड़ कि है बताया जा रहा है घायल युवक अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के भातुपुर गांव का रहने वाला है. आनन फानन में ग्रामीणों ओर राहगिरो की मदद से एम्बुलेंस से सीएचसी गांडेय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया सदर अस्पताल गिरीडीह जहां उक्त युवक कि स्थिति नाजुक बताई जा रही है.