न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची में रविवार देर रात रेडिशन ब्लू के सामने 'एक्सट्रीम बार' में DJ संदीप प्रमाणिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना चुटिया थाना क्षेत्र की है जहां 'एक्सट्रीम बार' में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देते हुए हत्यारे की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें हत्यारा युवक डीजे संदीप प्रमाणिक को गोली मारते और वहां से आगे बढ़ते हुए दिख रहा है. इधर पुलिस ने आरोपी अभिषेक सिंह को बिहार के गया से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस के सहयोग से अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक सिंह सेल सिटी का रहने वाला है और गैरेज संचालक है. युवक मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है. पुलिस ने इससे पहले हत्यारे युवक के पिता को हिरासत में लिया था. साथ ही पुलिस ने मामले से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया था.
बिहार पुलिस ने जारी किया बयान
रांची में हुई हत्या मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया से सहयोग का अनुरोध किया गया था. इस अनुरोध के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा पूरे जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने के लिए सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया. साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में जिला आसूचना इकाई के सदस्यों को शामिल किया गया था. गया पुलिस के सभी थानों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और विशेष टीम के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही प्रारंभ किया गया. इसी क्रम में गया पुलिस की विशेष टीम व अलीपुर थाना की टीम के द्वारा झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अभियुक्त को अलीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसे अग्रतर कार्यवाही के लिए झारखंड पुलिस को सौंप दिया गया है. इस संबंध में उल्लेखनीय कार्यवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है.
हत्यारे की गाड़ी को पुलिस ने किया बरामद
'एक्सट्रीम बार' की मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस ने छापेमारी के दौरान फर्जी नंबर लगी एक ब्रेजा कार बरामद की है. घटना को अंजाम देने के लिए युवक सफेद रंग की ब्रेजा कार में मौके पर पहुंचा था जहां से उसने हथियार निकाली और उसके बाद एक्सट्रीम बार पहुंचकर वहां डीजे संदीप प्रमाणिक को गोली मारी. बताया जा रहा है कि हत्यारे की कार का अहले सुबह 5 बजे एक्सीडेंट भी हुआ था जिसे क्रेन के जरिए गैरेज पहुंचाया गया है.
कार से मिले है खून के धब्बे, FSL की टीम ने लिया सैंपल
कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है जिसे बनाने के लिए गैरेज पहुंचाया गया है. जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा कार लेकर वहां से भाग निकला था लेकिन आगे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. कार के दोनों एयरबैग खुले हैं वही कार के गेट और फर्श पर खून के निशान है हालांकि खून किसके हैं इसकी जांच करने के लिए एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर खून के सैंपल ले लिए हैं. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में एक अकेला आरोपी ही नजर आ रहा है लेकिन पुलिस को ऐसा शक है कि कार में कोई और भी था और वह उसके खून के निशान हो सकते हैं.
मृतक के परिजनों को सूचना नहीं पहुंचा सकी है पुलिस, जांच जारी
मृतक DJ संदीप प्रमाणिक के घर वालों को उसके मौत की खबर अबतक नहीं दी जा सकी है. साइक्लोन की वजह से मृतक के घर तक पुलिस संपर्क नहीं कर पा रही है. बताया जा रहा है कि युवक संदीप प्रमाणिक पिछले 7 सालों से यहां काम कर रहे थे लेकिन उसने किसी को भी अपने घर वालों के नाम और नंबर की जानकारी नहीं दी थी. वहीं मामले में जब्त कार की जांच के लिए FSL की टीम भी पहुंच गई है. कार से गोली का खोखा और गाड़ी में खून के निशान मिले हैं. हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जिला पुलिस को अलर्ट कर दिया है छापेमारी जारी है और हत्यारे की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में हंगामा और लड़कियों के साथ छेड़खानी करने मामले में दो गुटों में मारपीट हुई थी. इस दौरान आधा दर्जन युवक हथियार और लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और उन्होंने भी वहां हंगामा किया और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर रांची एसएसपी, सिटी एसपी के साथ कई थाना की पुलिस पहुंची है जो मामले में छानबीन कर रही है. घटना की जानकारी एफएसएल की टीम को भी दी गई है.
मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस- SSP
इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर Extreme Bar पहुंचे रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि Extreme Bar में कस्टमर और बाउंसरों के बीच मारपीट की घटना हुई थी इसके बाद एक युवक हथियार लेकर पहुंचा और गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया. जिसमें बार के डीजे संचालक की गोली लगने से मौत हो गई.