अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने गुरुवार को अपनी धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा के साथ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान, विधायक ने तमाड़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की विकासात्मक आवश्यकताओं से अवगत कराया तथा तत्काल निष्पादन का आग्रह किया.
मुख्य मांगें
भेंट के मौके पर विकास कुमार मुंडा ने बुंडू में कोर्ट निर्माण, जेल निर्माण और लंबित सड़क योजनाओं समेत कई विकास कार्यों की मांग रखी. इन मांगों के पीछे उनके विचार में क्षेत्रवासियों की सुरक्षा, न्यायिक सुविधा एवं बेहतर यातायात व्यवस्था की आवश्यकता है.
विकास पर जोर
विकास कुमार मुंडा ने बताया कि तमाड़ क्षेत्र में मौजूदा अवरोधों को दूर कर, सरकारी योजानों के क्रियान्वयन से क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा. विधायक ने विशेष रूप से बताया कि बुंडू में कोर्ट एवं जेल के निर्माण से न केवल न्याय व्यवस्था में सुधार आएगा, बल्कि इससे सुरक्षा व्यवस्था में भी मजबूती आएगी. सड़क योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क नेटवर्क के माध्यम से यातायात की समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भेंट के दौरान विकास कुमार मुंडा की बातों पर गौर फरमाया और आश्वासन दिया कि विकासात्मक परियोजनाओं पर कार्यवाही के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. इस भेंट को तमाड़ क्षेत्र के विकास हेतु एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा.