न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बल्लारशाह रेलवे स्टेशन चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था एक शख्स फिसलकर पटरी पर गिरा लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ ने सूझबूझ के साथ ट्रेन रुकवाया औऱ यात्री की जान बचा ली. इशके बाद से आरपीएफ की जमकर प्रसंशा की जा रही है. महाराष्ट्र के बल्लारशाह स्टेशन की ये खबर है. जिसे देखने के बाद आप भी उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सकते.
यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी पर कैद है. इसके लेकर रेलवे पुलिस रामलखन की जमकर तारीफ की जा रही है. बता दें कि बल्लारशाह स्टेशन में प्लेटफार्म नं 5 पर करीब रात के 8 बजे ये हादसा हुआ है.
ट्रेन नं 12296 दानापुर से बेंगलूरू जा रही थी, ट्रेन जब चलने लगी तो इसमें चढ़ा एक शख्स जल्दबाजी में चढ़ने के चक्कर में फिसल गया औऱ पैर पटरी से नीचे जा लगी थी.
सीसीटीवी फूटेज में कैद हुई घटना
घटना के दोरान आरपीएफ के एक उपनिरीक्षक रामलखन ने तुरंत गार्ड को इशारा कर के ट्रेन रुकवाई और यात्री को सुरक्षित बचाया गया. घायल यात्री को उपचार के लिए बेंगलूरू के लिए रवाना कर दिया गया है. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ने उपमिरिक्षक के कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की.