न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक मां अपने छोटे से बच्चे की करामात देख कर सन्न रह गई, अब आप कह रहे होंगे कि ब्च्चों के कारनामें में सन्न रहना कौन सी नई बात है. हां ये बात भी ठीक ही है पर बच्चे ने ऐसा ही कुछ काम किया है कि सुनकर आपको भी बड़ी अजीब लगेगी. नताशा नाम की एक ब्रिटिश महिला अपने द्विंगत पिता की अस्थियों को घर के लिविंग रुम में रखी थी. वहीं कुछ देर के लिए महिला कपड़े समेटने निकली इतने में उसके बेटे ने पिता की रखी अस्थियों को निकाल कर अपने मुंह में लगा लिया और कुछ खा भी लिया. राख बच्चे के मुंह में लगा हुआ था. महिला ने वीडियो बनाते हुए बार-बार ये बोल रही है कि "हाय राम मेरे बेटे ने मेरे पिता को खा लिया". महिला ने ये भी कहा कि पिता की अस्थियां काफी उपर शेल्फ पर रखी थी पर फिर भी बेटे ने उतार कर खा लिया. न जाने कैसे.
सोशल मीडिया में देख लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे न्नहा बच्चा के मुंह में पूरा राख लगा हुआ है. इस घटना से महिला को झटका तो लगा पर उसने हंसते हुए कहा कि उनके पिता होते तो इस कारनामा पर पूरा हंसते. भले वो इन्हे न देख पाए हों पर हमेशा के लिए दोनों की यादे एक दूसरे से जुड़ गई. नताशा ने ये वीडियो सोशल मीडिया में डाल रखा है जिसे लाखों लोगों ने देख रखा है. कई लोग इसे अप्रैल फूल प्रैंक समझ रहे थे लेकिन ये सच्ची घटना है. महिला भले सदमें से बाहर न आ पाई हो पर उसने कहा कि अभी उसका बेटा फिलहाल ठीक है ज्यादा राख नहीं खाई है. सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में कहा दादाजी का नाश्ता खा लिया. एक ने कहा है कि अब आप बेटे से कह सकती है कि तुम्हारे अंदर तुम्हारे नाना की खुबियां है.