न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जेईई दूसरे दिन की पहली शिफ्ट की परीक्षा लेवल ऑवरऑल मोडेरेट लेवल का कहा जा रहा है. परीक्षा के बाद छात्रों ने गणित वाला सेक्शन को थोड़ा टफ बताया है. तीनो सेक्शन में से रासायनशास्त्र सेक्शन को हल्के से लेकर मध्यम श्रेणी तक बताए जा रहे हैं. वहीं फिजिक्स मध्यम रुप से चुनौतीपुर्ण था. वहीं गणित को थोड़ा ज्यादा कठिन बताया जा रहा है. परीक्षा में कुछ अध्याय पर ज्यादा जोर दिया गया है वहीं कुछ अध्याय को छुआ भी नहीं गया है.
फिजिक्स
छात्रों ने भौतिकी सेक्शन को मध्यम दर्जे का बताया है. इसमें न्यूमेरिकल सवालों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. इसमें टॉपिक्स का वितरण काफी बैलेंस्ड बताया जा रहा है. इसमें विशेष रुप से ईएमआई और एस चैप्टर्स को कवर नहीं किया गया है.
केमिस्ट्री
इस विषय की कठिनाई का स्तर आसान से मध्यम कैटेगरी का रखा गया है. इसमें से लगभग सभी अध्याय शामिल किए गए हैं. इसमें इनआर्गेनिक,फिजिकल केमिस्ट्री को सबसे ज्यादा वेट दिया गया है. जबकि ऑर्गेनिक कमेस्ट्री के प्रश्न काफी कम थे. अधिकां प्रश्नपंत्र एनसीइआरटी से थी जिससे छात्रों को सहुलियत हो गई थी. हालांकि छात्रों को अतिरिक्त समय भी लेना पड़ा था.
गणित
अधिकांश छात्र गणित के प्रश्नपत्र से काफी परेशान दिखे, इसमें टाइम मैनेजमेंट बिगड़ने वाला था. एक्सपर्ट का मानना है कि गणित का सवाल थोड़ा कठिन था. इसमें विभिन्न अध्याय से प्रश्नपत्र समान रुप से वितरित थे. गणित में से कुछ सवाल लंबे थे जो टाइमटेकिंग थे इससे छात्रों की चुनौती बढ़ गई थी.
धनबाद के एक सेंटर से निकले छात्रों से पूछा गया तो उसने बताया कि कैमिस्ट्री के कई प्रश्न काफी सरल थे,फिजिक्स में सवाल ट्रिकी थे वहीं मैथ्स में काफी सवाल उलझन पैदा करने वाले थे. कुल मिलाकर छात्रों ने कहा कि इस बार का जेईई मेंस मोडेरेट था.