न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आप लोगों ने कई सारी प्रेम कहानियों के बारे में सुना होगा. प्यार में ऐसी ताकत होती है जिसे कोई नहीं रोक सकता है. आपमें ये बात जो जरूर सुनी होगी कि प्यार और जंग में सब जायज है. ऐसे में अगर प्यार करने वाले प्रेमी अलग-अलग देश में रहते है तो उन्हें मिलने के लिए कोई सरहद नहीं रोक सकती है. ऐसा कई बार देखने को मिला है कि दो अलग-अलग देश के प्रेमी और प्रेमिका ने सरहद पार कर के शादी रचाई है. आपने ग़दर पिल्म तो देखि ही होगी. इसमें तारा सिंह पाकिस्तान की सरहद पार करके अपनी सकीना को पाने के लिए गया था. असलियत में पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर ने भी भारत आकर अपने प्रेमी सचिन के साथ शादी रचाई थी. ऐसी ही एक और प्रेम कहानी की खबर सामने आ रही है. इसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. आइये आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरला थाना क्षेत्र के खिटकारी गांव का रहने वाला बादल बाबू जिसकी उम्र 30 वर्ष है. बादल की सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सारा नाम की एक लड़की से दोस्ती हुई थी. कुछ समय बीत जाने के बाद दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद बादल को यह पता चला कि जिस लड़की से वह प्यार करता है वह असल में पाकिस्तान की रहने वाली है. यह बात जाने के बाद भी बादल का सारा के प्रति प्यार कभी कम नहीं हुआ. बादल ने सारा से मिलने के लिए बिना वीजा के पाकिस्तान जाने का फैसला किया. वह बिना वीजा पाकिस्तान जाने के लिए निकल पता. लेकिन उसे पाकिस्तानी पंजाब पुलिस ने मंडी बहाउद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वहां की कोर्ट ने उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.
बादल ने पहले भी की थी कोशिश
बादल बिना वीजा के पाकिस्तान जाने के लिए यह पहली बार कोशिश नहीं कर रहा था. ऐसा उसने पहले भी करने की कोशिश की थी. पुलिस के अनुसार उसने पहले दो बार भी सरहद पार करने की कोशिश की थी. लेकिन वह दोनों ही बार सफल नहीं हो पाया था. मिली जानकारी के अनुसार, इस बार वह अपने प्रेमिका सारा के गांव मौंग पहुंच गया था. उसने सारा से मुलाकात भी कर ली थी. लेकिन पुलिस के गिरफ्तारी के बाद अब वह पाकिस्तान की जेल में बंद है. अब वह भारत कब वापस आएगा यह कह पाना मुश्किल है. बादल की मां गायत्री देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बेटे को सुरक्षित भारत लाने की गुहार लगाई है.
परिजनों को कभी नहीं बताई पाकिस्तानी लड़की से प्यार के बारे में
बादल की मां ने बताया कि उसका बीटा दिल्ली काम के सिलसिले से गया था. उसने अपनी मां से कुछ दिन पहले बात कि तो उसने बताया कि वह दुबई में है. बादल ने अपनी मां को कभ भी पाकिस्तानी लड़की से प्यार करने के बारे में बताया नहीं था. बादल की मां ने यह तक भी कहा कि अगर वह पाकिस्तानी दुल्हन लाता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वह उसे ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार कर लेगी. बादल के परिजनों ने बताया कि जब आखिरी बार बादल से बाथुई तब उसने कहा कि उसने जिस मकसद से घर छोड़ा था, अब वह पूरा हो चूका है. इसके बाद अब शायद उससे बात नहीं हो पाएगी.