Tuesday, Mar 25 2025 | Time 05:55 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में आकांक्षा पीटी परीक्षा का आयोजन, 33 हजार परीक्षार्थी आजमाएंगे अपनी किस्मत

झारखंड में आकांक्षा पीटी परीक्षा का आयोजन, 33 हजार परीक्षार्थी आजमाएंगे अपनी किस्मत

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड राज्य में आकांक्षा पीटी परीक्षा की शुरुआत हो गई हैं, जिसमें लगभग 33,000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. यह परीक्षा झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत आयोजित की जा रही है, जो मेधावी छात्रों को मेडिकल इंजीनियरिंग और CLAT जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने का अवसर प्रदान करती हैं. राज्यभर में 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए है और इन केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. राज्य के 24 जिलों में परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमा रहे है, जिसमें राजधानी रांची में 6 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

 


 


 


 
अधिक खबरें
JHARERA सख्त.. बिल्डरों ने ग्राहकों के साथ किया धोखा तो हो जाएगा ब्लैक लिस्ट
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 10:05 PM

झारखंड के उन तमाम लोगों के लिए खुशखबरी जो अपने सपनों का आशियाना ढूंढ रहे हैं. अगर आपने किसी भी बिल्डर से अपने फ्लैट के लिए एग्रीमेंट कराया है तो, यह देख लीजिए कि आपका बिल्डर और उसका प्रोजेक्ट झरेरा के अंतर्गत सूचीबद्ध है कि नहीं. वैसे झारखंड के अंदर आठ फ्लैट से ऊपर और 800 स्क्वायर मीटर से ऊपर के तमाम बिल्डिंग प्रोजेक्ट या कमर्शियल बिल्डिंग प्रोजेक्ट, झरेरा के अंतर्गत सूचीबद्ध और रजिस्टर्ड होने की प्रतिबद्धता है. झरेरा के अध्यक्ष वीरेंद्र भूषण ने न्यूज़ 11 को बताया कि झरेरा झारखंड के बिल्डरों को नियम कायदे कानून पर अपना कारोबार करने के लिए कई बार समझा चुका है, कई कार्यालय आयोजित की जा चुकी हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र रांची में रखा गया कार्यशाला, कई छात्र छात्राओं ने लिया भाग
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 8:32 PM

4 मार्च को मौसम विज्ञान केंद्र रांची में, मौसम पूर्वानुमान और मौसम परिवर्तन में गैप देखा गया है. विषय पर दिनभर कार्यशाला का दौर चला, कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी से छात्र-छात्राएं इस कार्यशाला में शामिल हुई और मौसम विज्ञान केंद्र में लगे उपकरणों और पूर्वानुमान पद्धति की जानकारी भी ली.

कुएं में गिरा चार साल का बच्चा, NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 8:24 PM

डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू गांधीनगर में एक चार साल का बच्चा कुएं में गिर गया. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को स्थानीय लोगों ने सूचना दी. तवरित कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों को कुएं से निकला. फिलहाल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सरकार और UPSC को जारी किया नोटिस, बाबूलाल मरांडी की याचिका पर हुई सुनवाई
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 8:17 PM

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा दायर याचिका पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने याचिका पर प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद राज्य सरकार, यूपीएससी और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 16 जून को होगी. इस मामले की सुनवाई जस्टिस एस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ कर रही है.

हजारीबाग: NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्या में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, अमन साव गैंग ने दिया घटना को अंजाम
मार्च 24, 2025 | 24 Mar 2025 | 8:09 PM

हजारीबाग में NTPC के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) कुमार गौरव की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह हत्याकांड कोयला खनन क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए की गई एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था.