झारखंडPosted at: मार्च 23, 2025 झारखंड में आकांक्षा पीटी परीक्षा का आयोजन, 33 हजार परीक्षार्थी आजमाएंगे अपनी किस्मत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य में आकांक्षा पीटी परीक्षा की शुरुआत हो गई हैं, जिसमें लगभग 33,000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. यह परीक्षा झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत आयोजित की जा रही है, जो मेधावी छात्रों को मेडिकल इंजीनियरिंग और CLAT जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने का अवसर प्रदान करती हैं. राज्यभर में 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए है और इन केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. राज्य के 24 जिलों में परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमा रहे है, जिसमें राजधानी रांची में 6 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.