Saturday, Mar 29 2025 | Time 04:45 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सरकार और UPSC को जारी किया नोटिस, बाबूलाल मरांडी की याचिका पर हुई सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सरकार और UPSC को जारी किया नोटिस, बाबूलाल मरांडी की याचिका पर हुई सुनवाई

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा दायर याचिका पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने याचिका पर प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद राज्य सरकार, यूपीएससी और अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 16 जून को होगी. इस मामले की सुनवाई जस्टिस एस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ कर रही है.

 

बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी की नियुक्ति को बताया अवैध  

बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना बताते हुए उसे अवैध करार दिया था. उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि डीजीपी की नियुक्ति यूपीएससी द्वारा अनुशंसित पैनल से होनी चाहिए थी, लेकिन हेमंत सरकार ने यूपीएससी को नजरअंदाज कर अपनी मर्जी से उन्हें डीजीपी बना दिया. बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि जब तक राज्य सरकार कोई नया कानून नहीं बनाती, तब तक यूपीएससी की प्रक्रिया से ही नियुक्ति होनी चाहिए.

 

बाबूलाल मरांडी का आरोप: डीजीपी थे चुनावी कदाचार में लिप्त  

बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया था कि अनुराग गुप्ता चुनावी कदाचार में लिप्त पाए गए थे और दो साल तक निलंबित भी रहे थे. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी, और चुनाव आयोग ने उन्हें चुनावी कार्यों से दूर रखा था. इसके बावजूद सरकार ने एक विवादास्पद और दागी अधिकारी को डीजीपी बना दिया. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि हेमंत सरकार ऐसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त करके उन्हें बचाना चाहती है.

 


 

 
अधिक खबरें
अवैध माइनिंग पर अंकुश को लेकर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध मुहानों को किया गया ब्लास्ट
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 10:39 PM

DC विजया जाधव के निर्देश पर जिला प्रशासन बोकारो द्वारा लगातार अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के केबीपी परियोजना के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया के बगरिया ग्राम में अवस्थित अवैध मुहानों (रैट हॉल्स) को ब्लास्ट कर ध्वस्त करने का अभियान चलाया गया.

BREAKING: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने रांची पहुंचे उद्योगपती गौतम अडानी
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 7:33 AM

अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी रांची पहुंचे हैं. वह आज CM आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे.

केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 10:14 PM

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने आज भुवनेश्वर में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के दिवंगत पिता स्व देवेंद्र प्रधान के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की. अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे. इस अवसर पर सुदेश महतो ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व देवेंद्र प्रधान का राजनीतिक–सामाजिक जीवन अनुकरणीय रहा है और ओडिशा की जनता में वह बेहद लोकप्रिय रहे.

तमाड़ : तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी दूध टैंकर को टक्कर, चालक घायल
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 9:36 PM

रांची टाटा मार्ग तमाड़ थाना क्षेत्र के गागर सतिया के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दूध टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दूध टैंकर अपने नियमित मार्ग पर जा रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक को गंभीर चोटें आईं.

नक्सलियों की साजिश नाकाम, चाईबासा जंगल से भारी मात्रा विस्फोटक बरामद, पुराने डम्प को किया गया ध्वस्त
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 9:25 PM

सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में हथियार / गोला-बारूद छुपाकर रखा गया है. इसी को लेकर शुक्रवार को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम सरजामबुरू, जीम्कीइकीर के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया.