न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बाजार आग की तरह गर्म हो चुका है. इस दौरान सभी पार्टियों ने दिल्ली में सत्ता काबिज करने के लिए अपनी कमर कस ली है. इस बार के चुनाव में ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में कांटे की टक्कर होने वाली है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने पार्टी को 1 फरवरी को बड़ा झटका दिया था. उन सभी ने AAP का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. लेकिन इनके दल बादल से AAP ने कहा था कि इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इस बीच AAP के CM उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक ऐसा पोस्ट किया जिससे सियासी बाजार और भी गर्म हो चुका है.
AAP को मिलेंगे 55 सीटें
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पेर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 55 सीट मिलने वाली है. इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर माताएं -बहने अगर घर से निकलकर सभी वोट देने जाए और पुरुषों को भी वोट दें के लिए समझाएं तो पार्टी को 60 सीटें भी मिल सकती है. अरविंद केजरीवाल ने यह दावा तब किया जब शाम 5 बजे चुनाव प्रचार रुक गया. उन्होंने आगे यह भी कहा कि भाजपा यह दावा कर रही कि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, जंगपुरा, कालकाजी सीट में फंस रही है, लेकिन AAP इन तीनों सीट से ऐतिहासिक अंतर से जीतने जा रही है.
केजरीवाल ने किए कई बड़े खुलासे!
आपको बता दे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब बस दो दिन शेष है, यानी 5 फरवरी को मतदान होंगे. वहीं चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को आने वाले है. मतदान के पहले AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो में बयान देते हुए काफी बड़े खुलासे भी किए है. उन्होंने बताया कि AAP ने झुग्गी क्षेत्रों में बॉडी कैमरा और स्पाई कैमरा बांटे थे. ऐसे इसलिए किया गया था ताकी भाजपा और उनके गुंडों द्वारा किए जा रहे गलत कामों और चुनाव में गड़बड़ी करने वाले हरकतों को रिकॉर्ड किया जा सकें. उन्होंने यह दावा किया है कि आम आदमी पार्टी इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली है. वहीँ भाजपा अपने अब तक से सबसे बुरे हार की ओर बढ़ रही है. इस कारण से अनैतिक तरीकों का सहारा भाजपा ले रही है. केजरीवाल ने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने झुग्गी इलाके में रहने वाले लोगों को 3000 से 5000 रुपए का प्रलोभन देकर AAP के पक्ष में वोट डालने के बजाय उनके पक्ष में वोट डालने को कह रहे है.
क्विक रिस्पांस टीम का गठन
केजरीवाल ने वोटरों से अपील की है कि, अगर वह उन्हें पैसे देते है तो ले लें, लेकिन स्याही लगाने ना दें. उन्होंने झुग्गी इलाकों में रहने वाले लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी. उन्होंने आगे वोटरों से कहा कि वह अपना वोट बेचकर अपने हुई मौत के वारंट पर सिग्नेचर कर रहे है. आम आदमी पार्टी ने इसके खिलाफ क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है. यह टीम 15 मिनट से पहले घटनास्थल पर पहुंचकर गैर-संवैधानिक गतिविधियों को रोकेंगी और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी. अभी तक भाजपा के ओर से केजरीवाल के इस आरोप को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.