न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी हालिया फिल्म "स्त्री 2" की सफलता का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने ऑडियंस के प्यार को क्रिटिक्स की सराहना पर प्राथमिकता दी. अभिषेक ने कहा कि क्रिटिक्स की तारीफ से कोई काम नहीं मिलता, असली सफलता ऑडियंस की प्रतिक्रिया से मिलती है.
व्यक्तिगत राय पर जोर
अभिषेक ने बताया कि एक्टिंग के रिव्यू करना एक व्यक्तिगत राय होती है. हालांकि, एक्टर के रूप में ऑडियंस की स्वीकृति उनके लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले जब क्रिटिक्स ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की, तब भी ऑडियंस ने उनके काम को नोटिस नहीं किया.
फिल्म और सीरीज की चर्चा
अभिषेक ने कई लोकप्रिय फिल्मों और शोज में काम किया है, जैसे "द डर्टी पिक्चर," "पाताल लोक," और "मिर्जापुर." उनकी मेहनत और लगातार प्रयासों के कारण आज वे एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं.
प्रोड्यूसर्स की नजर में ऑडियंस की अहमियत
अभिषेक ने स्पष्ट किया कि प्रोड्यूसर्स तभी काम देंगे जब ऑडियंस उनकी एक्टिंग की तारीफ करेगी. उन्होंने कहा कि जब ऑडियंस उनके काम को पसंद करती है, तब आर्टिस्ट को खुशी मिलती है.