क्राइमPosted at: अक्तूबर 16, 2024 देवघर के सिविल सर्जन को ACB ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देवघर के सिविल सर्जन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है. सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिन्हा को दुमका से आई एसीबी ने 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.
बता दें कि एसीबी ने बेला बगान में स्थित रंजन सिन्हा के आवास से उन्हें गिरफ्तार किया है. रंजन सिन्हा नर्सिंग होम के प्रमाणपत्र के नवीनीकरण के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस दौरान एसीबी ने उन्हें घूस की पहली किश्त के साथ ही पकड़ लिया.