न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के डिबड़ीह स्थित बैंक्वेट हॉल में 31 दिसम्बर की रात आयोजित कार्यक्रम के दौरान तोड़फोड़ और दो पक्ष में मारपीट व हंगामे मामले को लेकर डोरंडा थाने में केस दर्ज किया गया हैं. मामले में दो केस दर्ज किया गया हैं. एक केस पुलिस के द्वारा तो दूसरा केस आयोजन कर्ता के द्वारा दर्ज कराया गया हैं.
बता दें कि आयोजन स्थल पर हंगामा, पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, कार्य के बाधा और तोड़फोड़ करनेवालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं. पुलिस की तरफ से अज्ञात 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं. आयोजन कर्ता के द्वारा भी डोरंडा थाने में कलाकारों के साथ बदतमीजी करने, गाली गलौज और तोड़फोड़ करने को लेकर 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं.
बताते चले कि 31 दिसम्बर की रात कार्निवाल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के 01 घंटे के बाद ही हंगामा शुरू हुआ था. हंगामे के कारण कार्यक्रम को बंद किया गया था. वहीं, हंगामे के दौरान मारपीट में कई लोगों को चोट आई थी. जिसके बाद मामले में केस दर्ज किया गया.