न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अचानक एक गंभीर सुरक्षा खतरे का सामना करना पड़ा हैं. 31 दिसंबर, 2024 को एक युवक ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ में बम धमाका करने की धमकी दी, जिसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर हडकंप मच गया हैं. इस धमकी से न केवल प्रशासन में चिंता बढ़ गई है बल्कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था भी की जा रही हैं.
धमकी भरी संदेश इंस्टाग्राम पर 'nasar_kattar_miya' नमक आईडी से पोस्ट किया गया था. साइबर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी नसर पठान को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. इस आईडी में एक भी फॉलोअर नहीं है और इसे हाल ही में बनाया गया था. साथ ही यह भी पाया गया कि इस आईडी में पहले कोई पोस्ट भी नहीं थी. धमकी वाला संदेश 31 दिसंबर को रात 3:14 बजे पोस्ट किया गया था और अब पुलिस उसकी लोकेशन की जांच कर रही हैं.
इस धमकी के बाद प्रशासन ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया हैं. कुंभ पुलिस ने प्रवेश द्वार से लेकर समूचे मेला क्षेत्र तक सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ भी की और सुरक्षा चेकिंग को तेज कर दिया हैं. खासतौर पर मेला क्षेत्र में प्रवेश के समय हर व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट किया जा रहा हैं. बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही हैं.
मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एसटी एफ, एटीएस, बम निरोधक दस्ता और खुफिया विभाग को भी सक्रिय किया गया हैं. हर व्यक्ति की जांच की जा रही है और वाहनों की भी जांच हो रही हैं.