झारखंडPosted at: अप्रैल 27, 2025 इंसान तो इंसान अब कब्र में दफनाए गए शव भी नहीं है सुरक्षित, बिशुनपुर श्मशान घाट में पांच शव की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद में आम आदमी के साथ साथ अब दफनाए गए शव भी सुरक्षित नहीं है. हरिहरपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर जमुनिया नदी श्मशान घाट से शवों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. श्मशान घाट में अलग-अलग जगहों पर दफनाए गए कुल पांच शवों को किसी ने खोदकर चुरा लिया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और ग्रामीणों के बीच भय और आक्रोश का माहौल है. दफनाए गए कब्रों की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी हुए शवों में कुछ बच्चों के थे और कुछ बुजुर्ग के है. शव चोरी की यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहली बार क्षेत्र में हो रही हैं, जिससे असामाजिक गतिविधियों का संदेह गहराता जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरिहरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने श्मशान घाट की कब्रों का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. फिलहाल इस घटना के पीछे की मंशा का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है. घटना की सूचना पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने घटनास्थल पहुंचे और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.