अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: सोनाहातु थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक और महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सिल्ली के रांगा माटी रोड स्थित आनंदनगर डीबाडीह के पास हुआ. बंगाल के जयनगर से आए युवक और महिला लगभग 9 बजे मिलन चौक की ओर जा रहे थे, तभी डिबाडीह चौक के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार का चालक नशे में धुत था. पुलिस को कार की डिक्की से तीन शराब की बोतलें भी मिली हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सोनाहातु पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि दोनों की स्थिति गंभीर है और मामले की जांच की जा रही हैं.