झारखंडPosted at: अप्रैल 22, 2025 मॉडल स्कूलों में नामांकन कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
मॉडल स्कूलों में नामांकन की अंतिम तिथि है 24 अप्रैल, 2025

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड राज्य में संचालित 82 मॉडल स्कूलों (7 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस को छोड़कर) में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में नामांकन हेतु दिनांक 24 अप्रैल, 2025 अंतिम तिथि है. मॉडल विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन हेतु विद्यालय, प्रखंड एवं जिलास्तर पर प्रयासों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि नामांकन के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में कुछ जिले फिसड्डी साबित हो रहे है. ऐसे जिलों को निर्देशित किया गया है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करेंगे. नामांकन कार्यो में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर समीक्षा उपरांत करवाई की जायेगी. जिलों को निर्देश दिया गया है की जिला पीएमयू में कार्यरत फील्ड मैनेजर, जिला प्रभाग प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिदिन मॉडल स्कूलों में नामांकन संबंधी कार्यो की प्रगति का अनुश्रवण करेंगे. तथा राज्य कार्यालय को नामांकन संबंधी दैनिक गतिविधियों का प्रतिवेदन भेजेंगे. राज्य में संचालित 82 मॉडल स्कूलों के 3280 रिक्त सीटों के विरुद्ध नामांकन हेतु आवेदन प्राप्त किये जा रहे है.