झारखंडPosted at: अप्रैल 24, 2025 खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ ED की कार्रवाई
71.92 लाख रुपए की अचल और चल संपत्तियों को किया गया कुर्क
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार और अन्य के विरुद्ध दर्ज मामले में ईडी ने कार्रवाई की है. मामले में 71.92 लाख रुपये मूल्य की अचल और चल संपत्तियों को ईडी ने कुर्क किया है. यह मामला खादी ग्रामोद्योग के 3.28 करोड़ रुपये को अपने निजी खातों में ट्रांसफर करने से जुड़ा है. जांच में बात सामने आई कि इसी राशि से सुनील कुमार उनकी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर अचल संपत्तियां खरीदी गई और इसके साथ ही पैसों का लेन देन भी किया गया है. जब्त की गई संपत्तियों में शाहिल, अमन कुमार तथा प्रिया के खातों में 14.08 लाख रुपये के बैंक बैलेंस तथा रांची के ओरमांझी में स्थित 57.84 लाख रुपये के दो भूखंड शामिल हैं. जिनमें से एक सुनील कुमार तथा दूसरा सुनीता देवी के नाम पर पंजीकृत है.